*श्री राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा विधायक मौजूदा मंत्री माननीय सतीश चंद्र शर्मा पर बोले तीखे शब्द* *संवाददाता आशीष कुमार शुक्ला*
*श्री राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा विधायक मौजूदा मंत्री माननीय सतीश चंद्र शर्मा पर बोले तीखे शब्द* *संवाददाता आशीष कुमार शुक्ला*
*श्री राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा विधायक मौजूदा मंत्री माननीय सतीश चंद्र शर्मा पर बोले तीखे शब्द*
*संवाददाता आशीष कुमार शुक्ला*
विधायक से हुए मंत्री’ बीते 7 साल, फिर भी वादा नहीं हुआ पूरा, पूरा मामला उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी के विधानसभा 270 दरियाबाद के ब्लॉक बनी कोडर का है। सन 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जनता ने भारतीय जनता पार्टी को विश्वास मे लेते हुए कई बार से रहे विधायक तथा वर्तमान कृषि मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह को पटकनी देते हुए नवयुवक पहली बार भाजपा के टिकट के दावेदार बने सतीश चंद्र शर्मा को भारी बहुमत से विजई बनाया। जनता को विश्वास था कि हमारे विधायक क्षेत्र के विकास के लिए सर्वोत्तम रहेंगे। कुछ समय बाद ही भारतीय किसान मजदूर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डी एन एस त्यागी (देवनारायण शर्मा) के द्वारा बालक/ बालिकाओं की शिक्षा हेतु न्याय पंचायत टिकरा मवैया तथा रसूलपुर मे कोई भी हाई स्कूल इंटर कॉलेज विद्यालय न होने के कारण अशिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए जिलाधिकारी बाराबंकी को ज्ञापन देकर क्षेत्रीय लोगों की मदद से 20 जून 2017 से जूनियर हाई स्कूल बबुरी गांव के विद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया ।जिसमें तत्कालीन विधायक श्री सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा 23 जून 2017 को धरना स्थल पर पहुंचकर ग्राम पंचायत बबुरी गांव विकासखंड बनी कोंडर में बालिका इंटर कॉलेज खोले जाने हेतु घोषणा की तथा उप जिला अधिकारी रामसनेहीघाट को भूमि प्रस्ताव करके शासन भेजे जाने की बात कही। जिस पर तहसील रामसनेहीघाट के राजस्व विभाग के द्वारा 28 जून 2017 को बालिका इंटर कॉलेज खोले जाने हेतु जनपद बाराबंकी के सक्षम अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित अभिलेख भेज दिए गए। उसके बाद बालिका इंटर कॉलेज प्रस्तावित भूखंड 1371 ख मि. में रकबा0. 404 हैकटेयर बालिका इंटर कॉलेज के नाम न दर्ज होकर परिषदीय विद्यालय के नाम दर्ज हो गया। उसके पश्चात 2022 में दोबारा दरियाबाद विधानसभा से वादा की आश लगाई हुई जनता ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को भी पीछे छोड़ते हुए दोबारा विधायक सतीश चंद्र शर्मा को विजई बनाया। प्रदेश के मुखिया माननीय योगी जी ने दरियाबाद विधानसभा का बाराबंकी जनपद में कद ऊंचा करते हुए निर्वाचित हुए विधायक सतीश चंद्र शर्मा को खाद रसद मंत्री कादायित्व सौंप दिया। लेकिन जनता तब से आज तक बालिका इंटर कॉलेज ग्राम पंचायत बबुरी गांव विकासखंड बनीकोंडर जिला बाराबंकी मे खोले जाने की बेसब्री से इंतजार कर रही है ।बालिका इंटर कॉलेज की आशा लिए हुए क्षेत्रीय जनता को 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं विधायक से जब खाद्य रसद मंत्री का दायित्व सौपा गया तब जनता में जोरदार किए गए इंटर कॉलेज की वादे केआशा की किरण दौड़ी कि जल्द ही बालिकाओं के शिक्षा हेतु बालिका इंटर कॉलेज की घोषणा के अनुरूप स्थापना की जाएगी ।लेकिन काफी समय व्यतीत होने के बाद क्षेत्रीय जनता के हाथों में मायूसी ही हाथ लग रही है। शिक्षा के अभाव में विकास की किरण बहुत दूर नजर आ रही है ।अब देखनाभविष्य के गर्भ में है, बालिका इंटर कॉलेज खोले जाने का वादा पूरा किया जाता है, अथवा वादा खिलाफी करके ढोल के अंदर पोल की कहावत ही सिद्ध होता है।