*पौेष माह की पूर्णिमा को लेकर माता गुरसेल देवी मंदिर परिसर मे भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी*
आपको बता दें कि खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत क़स्बा गुरसेल देवी माता जी के मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी जिसमें कि
भारी संख्या में भक्तो ने आपनी मनोकामनाओ को पूर्ण करने के लिए लम्बी लाइन की कतार में लाग करके प्रशाद चढ़ाया एवं उनकी चौखट माथा टेकते नजर आए और माता जी से आशीर्वाद प्राप्त किया
तथा मेला परिसर में लगी मिठाई एवं कास्टमेटिक खिलौने आदि की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई और वहां के दुकानदार बहुत प्रसन्न हुए
*फिलहाल इंडिया एक्शन न्यूज़ से देखिए बाराबंकी से जिला सम्पादक जगजीवनराम की खास खबर*