*रामनगर के सपा विधायक फरीद महफूज किदवाई ने अपने निजी आवास पर सुनी फरियादियों की समस्याएं*
आपको बता दे खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील नवाबगंज थाना मसौली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मसौली में सपा विधायक रामनगर फरीद महफूज किदवाई ने अपने निजी आवास पर सुनी फरियादियों की समस्याएं जो कि दूर-दूर से आए हुए फरियादी अपनी समस्याएं विधायक के बीच में बताई और कहा कि विधायक जी हमारी समस्याओं का निस्तारण करा दीजिए आपकी महान दया होगी माननीय विधायक फरीद महफूज किदवाई आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत निस्तारण किया
*फिलहाल इंडिया एक्शन न्यूज़ से जिला विशेष संवाददाता जगजीवन राम की खास खबर*